Bank Strike: 2 दिन बैंकों में प्रभावित रहेगा काम-काज, 10 Lakh कर्मचारी Strike पर | वनइंडिया हिंदी

2021-03-14 228

Bank employees will be on strike on March 15 and 16 to protest against the privatization of public sector banks. Some banks have already told that due to the strike here, their operations will be disrupted, that is, customers are going to suffer. Bank unions say that more than 10 lakh employees from all over the country will be involved in this strike. The public sector as well as rural banks will also be involved in this strike.

सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. कुछ बैंकों ने पहले ही बता दिया है कि उनके यहां हड़ताल की वजह से कामकाज बाधित होंगे, यानी ग्राहकों को परेशानी होने वाली है. बैंक यूनियनों का कहना है कि इस हड़ताल में देशभर के 10 लाख से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे. इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण बैंक भी शामिल होंगे.

#BankStrike #IDBIBank #Privatisation

Videos similaires